पुलिस ने गर्ल्स हाई स्कूल दिगवार तेड़वां में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
पुंछ। शनिवार को जिला पुलिस की तरफ से स्कूली बच्चों और युवाओं को नशों से दूर रखने और नशों से होने वाली समस्याओं को लेकर चलाए जा रहे अपने जागरूकता अभियान के अंतरगत भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव गर्ल्स हाई स्कूल दिगवार तेड़वां के सरकारी हाई स्कूल में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस के ड्रग्स डी एडिकशन सैन्टर के अधिकारी डाकटर ताफुज खान ने की जबकि डी एस पी हैडक्वाटर पुंछ मुदस्सर हुसैन उसके मुख्य आतिथी रहे। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने समाज विशेष कर युवाओं में बड़ रही नशों की लत पर अपने अपने विचार रखते हुए नशों को हर सामाजिक बुराई और जुर्म की जड़ बताते हुए अपने सहपाठियों और युवाओं का नशों से दूर रहने का आहवान किया। इस अवसर पर डाकटर ताफुज खान ने अपने संबोधन में बच्चों को आज के दोर में प्रचलित नशीली वस्तुओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही नशों से होने वाले दुशप्रभाव के बारे में भी जागरूक किया। जबकि मुख्य आतिथी डी एस पी हैडक्वाटर ने पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियानों के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों का आहवान किया कि वह नशों को लेकर सजग रहें और अपने आस पास किसी को नशों की लत में लिप्त पाएं तो उसके बारे में पुलिस को जानकारी दें साथ ही अगर कोई नशीली वस्तूओं की तस्करी करता है इसके बारे में पता चलता है तो उसकी जानकारी भी पुलिस को दें।