चुनाव से पहले CM Channi ने दिया दिवाली का तोहफा
पंजाब में बिजली 3 रुपये हुई सस्ती
95 प्रतिशत उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
100 यूनिट तक रेट केवल 1.19 रुपये
पंजाब के चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश वासियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है। सोमवार को हुई केबिनेट की मीटिंग के बाद उन्होंने कहा पंजाब के हर घर से बिजली का बोझ कम करने हेतु हमारी सरकार ने सूबावासियों की महंगी बिजली को लेकर जो चिंता है उसे दूर करते हुए घरेलू बिजली की दरें 3 रुपए प्रति यूनिट कम कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लोगों की सरकार है तथा हमारा सबसे पहला फर्ज है कि हम अपने लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराएं। मुख्यमंत्री का कहना है कि इसके बाद 100 यूनिट तक बिजली का रेट 4.19 से कम हो कर 1.19 रुपए रह जायेगा। यही नहीं 100 से 300 यूनिट तक 7 रुपए से कम होकर 4.01 रुपए और इससे ऊपर के लिए 5.76 रुपए प्रति यूनिट रेट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि पंजाब में कुल 72 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमे 5 प्रतिशत क्रीम है जो कि इसके तहत नहीं आएगी अर्थात 95 प्रतिशत लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद पंजाब ऐसा राज्य बन जायेगा जिसमें सबसे सस्ती बिजली होगी और इसे वे आज से ही लागू कर रहे हैं।
उनका कहना है कि 3316 करोड़ कि सब्सिडी पंजाब सरकार देगी, जबकि दिल्ली में सब्सिडी 2200 करोड़ है। चन्नी का कहना है कि 2 किलोवॉट तक के 53 लाख कंज्यूमर्स का बकाया लगभग 1500 करोड़ रुपए वह पहले ही माफ कर चुके हैं।