नशों के मामले में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी : रंधावा
मोगा और फिरोजपुर में नशा बेचने वालों की प्रॉपर्टी अटैच करे पुलिस : डिप्टी सीएम
मोगा के गांव रौली और फिरोजपुर के गांव वजीदपुर में नशे की बिक्री का लिया सख्त नोटिस
तीन दिनों के अंदर मांगी कार्रवाई रिपोर्ट
पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ सख्त स्टैंड को दोहराते हुए डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मोगा और फिरोजपुर जिलों के दो गांवों रौली और वजीदपुर में नशे की बिक्री की रिपोर्टों का सख्त नोटिस लिया है।
डिप्टी सीएम द्वारा दोनों जिलों के एस.एस.पी. को इस मामले में निजी दखल देकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की संपत्ति अटैच करने के लिए कानून के अनुसार कार्रवाई आरंभ की जाए, इसके साथ ही नशों के मामले में ठोस कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ करने के लिए भी कहा है। यह सारी कार्यवाही करके तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि नशे के मामले में कार्रवाई करने में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी को भी नहीं बख्शा जाएगा। नशा बेचने वालों की संपत्तियां अटैच की जाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंधी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा भी जिला पुलिस प्रमुखों की बैठक में सख्त हिदायतें जारी करते हुए नशों के मामले में जीरो टॉलरैंस अपनाने के लिए कहा गया था।
डिप्टी सी.एम. द्वारा दी गई हिदायतों के मद्देनजर प्रमुख सचिव गृह ने मोगा और फिरोजपुर के दोनों एस.एस.पी. को बाकायदा पत्र जारी किए गए हैं। इन पत्रों में इस बात का नोटिस लिया गया है कि सी.एम. और डिप्टी सी.एम. द्वारा समूह जिला पुलिस प्रमुखों को नशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं, परंतु सोशल मीडिया रिपोर्टों के अनुसार उक्त गांवों में खुलेआम नशा बिक रहा है और पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्रमुख सचिव गृह ने दोनों एस.एस.पी. से कहा है कि वह इन मामलों में निजी तौर पर ध्यान दें और नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा जिन पुलिस अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का केस तैयार कर भेजा जाए तथा यह सारी कार्रवाई तीन दिनों के अंदर की जाए।
Also see :
- स्पीकर द्वारा कॉफी टेबल बुक ’साड्डा सोहना पंजाब’ रिलीज
- पंजाब विधानसभा सत्र के पहले दिन केवल श्रद्धांजलि
- वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन ने संभाला पश्चिमी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का कार्यभार
- हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है 50 प्रतिशत तक अनुदान
- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्धता
- विदेशों में व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, कला को बढ़ावा देने हेतु राज्यों को मिला अधिकार : दत्तात्रेय