पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक 18 फरवरी को
चंडीगढ़, 11 फरवरी । पंजाब सरकार ने मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक आगामी 18 फरवरी को बुलाई है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब भवन चंडीगढ़ में होने वाली बैठक को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आगामी 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र को लेकर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बजट सत्र के दौरान सरकार को कर्मचारियों की मांगों के मुद्दे तथा वित्तीय संकट के मुद्दे पर घेरने का ऐलान कर चुके हैं।
जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा बजट सत्र से पहले 18 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार कई ऐसे फैसले ले सकती है जिससे विपक्ष को सदन के भीतर सरकार की घेराबंदी करने का अवसर नहीं मिलेगा।