पीने के पानी की किल्लत से परेशान है गांव डोकरी निवासी,पाकिस्तानी गोलाबारी से पाईपें हो जाती है क्षतिग्रस्त
पुंछ। जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित कीरनी सैक्टर के पहाड़ी गांव डोकरी निवासी पिछले कई दिनों से पीने के पानी की भारी किल्लत से बुरी तरह परेशान है। गांव कि महिलाओं को अपने घरों से काफी दूरी पर सड़क किनारे टूटी हुई पानी की पाईप से थोड़ा थोड़ा निकालने वाला पानी बर्तनों में जमा करने के घंटों इंतजार करना पड़ता है। जिसे लेकर महिलाओं में भारी रोष व्याप्त हैं।गांव निवासियों का कहना हैकि डोकरी के वार्ड नम्बर छह और सात में पानी की भारी किल्लत है जिसके लिए अधिकारियों को कोई न कोई कदम उठाना चाहिए। इस बारे में पी एच ई विभाग के एगजिक्यूटिव इंजीनियर राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि डोकरी गांव पहाड़ी पर काफी उंचाई पर स्थित है। जहां पर हर दिन पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जाती है। जिसमें हमारी पानी की सप्लाई की पाईपें टूट जाती हैं। जिन्हें दोबारा से ठीक करवाने चार पांच दिन का समय लग जाता है। जिसके कारण इस दोरान लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है।डोकरी के लोगों को पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए हमने नए प्रोजेक्ट पर का शुरू कर रखा है। जिसमें करीब 3 करोड़ 98 लाख रूपय खर्च होने हैं जिसका काम जारी है और हम पानी की सप्लाई की पाईपों को भी दूसरी तरफ से गांव तक ले जाएंगे ताकि उनको गोलाबारी से नुकसान न हो। इस प्रोजैक्ट के पूरा होने में तीन चार महीने लग जाएंगे।