सांबा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को कम करने के लिए जम्मू पठानकोट एनएच सांबा पर स्पीड कटर बैरिगेट्स लगाए
जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग सांबा में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और वही सांबा के मेन चौक पर आए दिन सड़क हादसे पेश आते हैं अब सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सांबा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग सांबा के मेन चौक से पहले हाईवे पर स्पीड कटर्स को इंस्टॉल किया ताकि जो गाड़ियां कठुआ की तरफ से आती है वह अपनी गाड़ी की स्पीड पर नियंत्रण रख सके और आसानी से सांबा का मेन चौक पार कर सके।
आपको बता दें कठुआ की तरफ से आने वाली ट्यूब पर ढलान ज्यादा है क्योंकि अगर कोई लोडर गाड़ी या बाकी गाड़ियां कठुआ की तरफ से आती हैं तो वह कई बार सांबा के मेन चौक पर सड़क हादसे का कारण बन जाती है क्योंकि कई गाड़ियों की ब्रेक फेल हो जाती है और हादसा पेश आ जाता है।
और कई लोग जख्मी हो जाते हैं और कई कीमती जानें चली जाती हैं और कई बार जो लोग रॉन्ग साइड से गाड़ियां लेकर चलते हैं वह भी सड़क हादसे का कारण बन जाते हैं पुलिस ने आज जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग सांबा पर स्पीड कटर्स/वेरीगेट को इंस्टॉल किया ताकि सड़क हादसों का ग्राफ सांबा में कम हो सके।
वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर सांबा तिलक राज भारद्वाज ने कहा कि सांबा का मेन चौक लगातार एक्सीडेंट प्रोन एरिया बनता जा रहा था क्योंकि हाईवे पर ढलान ज्यादा है इसलिए आए दिन में सांबा में सड़क हादसे पेश आते हैं इन सब को रोकने के लिए ही सांबा के हाईवे पर स्पीड कटर्स /वेरीगेट को इंस्टॉल किया गया है उन्होंने कहा कि यह हमारी तरफ से एक प्रयोग किया गया है और अगर यह प्रयोग कामयाब होता है तो स्पीड कटर्स/वेरीगेट को परमानेंट इंस्टॉल कर दिया जाएगा।