सांबा जिला के रामगढ़ सब सेक्टर में दो मामले पॉजिटिव आने के बाद इलाके में की गई सैनिटाइजेशन।
सांबा:— सांबा जिला के रामगढ़ सब सेक्टर के गांव जेर्डा और गांव नंदपुर में आज कोरोनावायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद एसएसपी सांबा शक्ति पाठक ने रामगढ़ सब सेक्टर का दौरा किया और जिन दो घरों में यह पॉजिटिव मामले सामने आए हैं उनके परिवार वालों को हिदायतें बरतने के लिए कहा गया है वहीं एसएसपी सांबा के निर्देशानुसार मुंसिपल कमेटी रामगढ़ ने आज रामगढ़ सबसेक्टर के गांव जेर्डा और गांव नंदपुर में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करवाया ताकि यह संक्रमण आगे और लोगों में ना फैले और जो दो व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं उनके घरों में भी सैनिटाइजेशन का काम करवाया गया।
Also See:
