पुंछ, मंडी में शॉर्ट सर्किट से तीन घर जलकर राख हो गए
मंडी में शार्टसर्किट से तीन मकान जल कर राख, लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
पुंछ। जिले की मंडी तैहसील के लोअलबेला के तरंगड़ गांव में बिजली का शार्ट सर्किट हो जाने से तीन मकान जल कर राख हो गए। गांव तक सड़क न होने के कारण फयरब्रिगेड भी मोके पर नहीं पहुंच पाई
जिसके कारण आस पास के लोगों के आग बुझाने के कड़े प्रयासों के बावजूद मकानों को राख होने से बचाया न जा सका। वहीं इस हादसे को लेकर गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
लगाते हुए कहा कि गांव में बिजली की सप्लाई के लिए लकड़ी के खम्बे लगाए गए हैं जिसके कारण इस प्रकार का हादसा पेश आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दस बजे मंडी तैहसील के लोअल बेला क्षेत्र के गांव तरंगड़ में बिजली का शार्टसर्किट हो जाने से गांव निवासी गुलाम अहमद पुत्र कादिर चोहान, नजीर हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल और रियाजी बी पत्नी नजीर हुसैन के मकान देखते ही देखते धू धू कर जलने लगे।जिसका पता चलते ही मकानों में रहने वाले लोग बाहर भाग निकले और शोर मचा कर आस पास के लोगों को जमा किया। जिसके बाद लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए बाल्टियों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया परन्तू टीन और लकड़ी के बने मकान होने के कारण कुछ ही पलों में तीनों मकान जल कर राख हो गए।