चंडीगढ़ में पंजाब के दो जज हादसे का शिकार, एक की मौत, एक गंभीर
चंडीगढ़, 14 फरवरी । पंजाब के पठानकोट व अमृतसर में तैनात दो जेएमआईसी शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ में हादसे का शिकार हो गए । एक जज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।
जानकारी के अनुसार पठानकोट में तैनात जेएमआईसी साहिल सिंगला तथा अमृतसर में तैनात जेएमआईसी पाहुल प्रीत सिंह आपस में मित्र थे। बीती रात दोनों चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में एकत्र हुए, जहां उनकी पत्नियां भी साथ थी। सुबह करीब चार बजे एक इनोवा कार में सवार होकर सेक्टर-22 से नाइट फूड स्ट्रीट की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी इनोवा गाड़ी सैक्टर-16 व 23 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड से टकराई और पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि उनकी गाड़ी दो बार पलटी। दोनों जज की पत्नियां भी पीछे-पीछे दूसरी कार में सवार होकर आ रही थी। उनकी पत्नियों ने दोनों को गंभीर घायल अवस्था में पीजीआई पहुंचाया जहां डाक्टरों ने साहिल सिंगला को मृत घोषित कर दिया जबकि पाहुल प्रीत सिंह गंभीर हालत में उपचाराधीन है। पुलिस ने हादसे का शिकार हुई गाड़ी को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।