केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र ने भूमि पूजन कर शुरू करवाया AIIMS का काम
साम्बा :- आखिरकार जम्मू के लोगों का इंतजार हुआ खत्म केंद्र सरकार द्वारा जम्मू को दिए गए एम्स का आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने सांबा के विजयपुर में बन रहे एम्स का भूमि पूजन किया और आज से एम्स अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि एम्स अस्पताल 1661 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा और यह अपने निर्धारित समय 30 महीने के अंतराल में बनकर तैयार होगा और मार्च 2023 में इस एम्स अस्पताल को बनाकर लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा एम्स अस्पताल का निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी एजेंसी की देखरेख में किया जाएगा।
वही एम्स अस्पताल के भूमि पूजन के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह के साथ सांसद जुगल किशोर शर्मा ,राजीव राय भटनागर एडवाइजर टू लेफ्टिनेंट गवर्नर जम्मू कश्मीर, प्रोफेसर रविकांत डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश मौजूद थे।
वहीं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जम्मू कश्मीर पहला केंद्र शासित प्रदेश है यहां पर दो एम्स अस्पताल बन रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पिछले साढे 5 साल में 9 नए मेडिकल कॉलेजेस दिए हैं और दो एम्स अस्पताल दिए हैं इससे पहले जम्मू-कश्मीर में मात्र दो मेडिकल कॉलेजेस थे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का एक ही लक्ष्य है कि जम्मू कश्मीर में विकास की रफ्तार को तेज करना उसी कड़ी में इन अस्पतालों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है और अंत में उन्होंने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से पटरी पर आएंगी।