पंजाब विधानसभा में पानी के मुद्दे पर हंगामा
सीएम अमरिंदर ने 23 को बुलाई सर्वदलीय बैठक | बैंस बंधुओं ने फिर उठाया राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली के बकाये का मुद्दा।
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में शुक्रवार को पानी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने सरकार द्वारा पेश किए गए जल स्त्रोत प्रबंधन बिल का समर्थन तो किया लेकिन सरकार को पानी के मुद्दे पर घेर लिया। लोक इंसाफ पार्टी के विधायकों ने पानी की बकाया राशि वसूलने के मुद्दा उठाकर सदन से वाकआऊट भी किया।
विधानसभा में राज्य सरकार ने आज जल स्त्रोत प्रबंधन बिल पेश किया। जिस पर बोलते हुए लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा को मुफ्त में पानी दे रही है। पंजाब का आज इन तीनों राज्यों की तरफ 16 लाख करोड़ बकाया है।